कोरोना / कर्फ्यू के बीच मंडी में बढ़ी सब्जी की आवक, टमाटर 25 रुपए किलो तो गोभी 10 से 15 रुपए नग बिका

कोराेनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। इंदौर में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। शनिवार को चौथे दिन माल की आवक कम होने से लोगों को सब्जी समेत अन्य आवश्यक सामाग्री को लेने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। चोइथराम सब्जी मंडी में शनिवार को सब्जियों की भरपूर आवक रही। जिस कारण सभी सब्जियां लोगों को वाजिब दामों में मिलीं। 


शनिवार सुबह मंडी में निमाड़ की तरफ से करीब 15 गाड़ी सब्जियों की आवक हुई। इससे सब्जियों के दाम कम हो गए। मंडी में टमाटर 25 रुपए किलो, भिंडी 20 रुपए किलो, गिलकी 15 रुपए, मैंथी-पालक 10 से 12 रुपए किलो, पत्ता और फूल गोभी 10 से 15 रुपए नग के बीच बेचा गया। कर्फ्यू के चलते मंडी सुबह साढ़े 4 बजे से शुरू हुई और 9 बजे तक खुली रही। इस दौरान बार-बार प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट किया गया कि आप लोग सब्जियां खरीदकर जल्दी से घर के लिए निकले। मंडी प्रशासन द्वारा भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार अनाउंसमेंट किया गया।



Popular posts
कोराेना / इंदौर में 4 नए केस सामने आए, अब तक 19 कोरोना पाॅजिटिव, शहर में ऑड-ईवन फार्मूला लागू किया गया
गुजरात / अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट के अंदर टेक ऑफ के दौरान घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा
ग्राउंड जीरो से भास्कर / 3 किमी तो दूर, 100 मीटर के दायरे में भी आने-जाने पर रोक नहीं, जिस घर में पॉजिटिव केस, वहीं पड़ोसी घर का दरवाजा खुला था
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स / फिनलैंड तीसरी बार सबसे खुशहाल देश; भारत 4 पायदान नीचे, पाकिस्तान की रैंकिंग में सुधार
इंदौर / होम क्वारेंटाइन जरूरी पर सुविधा भी देखें; मरीज के 17 परिजन को होस्टल में शिफ्ट किया, पर बिजली-पानी नहीं