ग्राउंड जीरो से भास्कर / 3 किमी तो दूर, 100 मीटर के दायरे में भी आने-जाने पर रोक नहीं, जिस घर में पॉजिटिव केस, वहीं पड़ोसी घर का दरवाजा खुला था
कोरोना पॉजिटिव केस मिलने वाले रानीपुरा, निपानिया, खातीवाला टैंक, चंदननगर और खजराना को तीन किलोमीटर के हिस्से में पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह सील करने का दावा किया है। पर हकीकत में इन क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण रोकने के प्रयास गंभीर स्थिति में हैं। कॉलोनी के मुख्य गेट पर पुलिस ही नहीं जवान जानते…